कांवड़ यात्रा में भारी वाहनों पर रोक, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे बना वन-वे! जानें नया रूट प्लान

🛑 कांवड़ यात्रा 2025: मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की नो एंट्री (Kanwar Yatra Traffic Route Change), हल्के वाहन चलेंगे, रूट डायवर्जन लागू
मेरठ: कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे को वन-वे किया जा रहा है और भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रोला, ट्रैक्टर, बसें आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, कार, बाइक जैसी हल्की गाड़ियां मेरठ और दिल्ली की ओर आवाजाही कर सकेंगी। रविवार सुबह से रूट डायवर्जन प्लान (Kanwar Yatra Traffic Route Change) लागू हो गया है।
🚨 23 जुलाई तक नहर पटरी मार्ग पर संपूर्ण प्रतिबंध
- चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर 23 जुलाई 2025 तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- केवल कांवड़ यात्री इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
- एनएच-58 की बाईं लेन मेरठ से हरिद्वार दिशा में जाने वाले हल्के वाहनों के लिए आरक्षित रहेगी।
- दाहिनी लेन हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों के लिए सुरक्षित रखी गई है।
🚚 भारी/मध्यम वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
➤ दिल्ली से देहरादून/हरिद्वार जाने वाले वाहन
वैकल्पिक मार्ग:
गाजीपुर बॉर्डर → एनएच-9 → डासना इंटरचेंज (गाजियाबाद) → पिलखुवा (हापुड़) → निजामपुर तिराहा → हापुड़ बाईपास → ततारपुर तिराहा → टियाला अंडरपास → किठौर (मेरठ) → परीक्षितगढ़ → छोटा मवाना → बहसूमा → रामराज (मुजफ्फरनगर) → मीरापुर → जानसठ → सिखेड़ा → भोपा → पचेंडा बाईपास → रामपुर तिराहा → रोहाना → देवबंद (सहारनपुर) → आशारोडी → देहरादून
➤ गाजियाबाद से बिजनौर जाने वाले वाहन
वैकल्पिक मार्ग:
गाजियाबाद → एनएच-9 → डासना इंटरचेंज → पिलखुवा → निजामपुर तिराहा → हापुड़ बाईपास → टियाला अंडरपास → किठौर (मेरठ) → परीक्षितगढ़ → बड़ा मवाना → बहसूमा → रामराज → मीरापुर → गंगा बैराज → बिजनौर
➤ बुलंदशहर/गाजियाबाद से उत्तराखंड जाने वाले वाहन
वैकल्पिक मार्ग:
बुलंदशहर → चौकी जोखाबाद → ईस्टर्न पेरीफेरल → डासना इंटरचेंज → पिलखुवा → हापुड़ → किठौर → परीक्षितगढ़ → बहसूमा → मीरापुर → देवबंद → नागल → छुटमलपुर → मोहंड → आशारोडी → देहरादून
📌 हरिद्वार जाने वाले हल्के वाहन छुटमलपुर से भगवानपुर, रुड़की होकर हरिद्वार पहुंचेंगे और इसी मार्ग से वापसी करेंगे।
🧾 एसपी ट्रैफिक का बयान
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र ने कहा:
“सभी प्वाइंट्स पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने और कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डायवर्जन को कड़ाई से लागू किया जाएगा।”
कांवड़ यात्रा के चलते पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की नो एंट्री है, हल्के वाहन चलेंगे लेकिन तय रूट से। प्रशासन की योजना यात्रियों की सुरक्षा व सुगमता दोनों सुनिश्चित करने की है।