देशराज्य

PM Modi Birthday: आज 75 के हुए नरेंद्र मोदी – जानिए बचपन की वो कहानियां जो बना गईं उन्हें ‘आम से खास’

17 सितंबर 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानिए उनके बचपन से जुड़ी अनसुनी बातें।

PM Modi Birthday: 17 सितंबर 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक सामान्य परिवार में जन्मे इस बच्चे को कभी कोई “नरिया” कहता था, तो कोई “एनडी”। लेकिन किसे पता था कि यही बच्चा एक दिन देश का सबसे लोकप्रिय और वैश्विक नेता बन जाएगा। आज इस खास मौके पर जानिए उनके बचपन की कुछ अनसुनी, रोचक और प्रेरणादायक बातें।

Read More: PM Modi Birthday: जब नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर टूटे 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड – अब 75वें पर क्या रचा जाएगा इतिहास?

आज़ाद भारत में जन्मे पहले प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी आज़ाद भारत में जन्मे पहले प्रधानमंत्री हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ। बचपन में रेलवे स्टेशन पर पिता के साथ चाय बेचने वाले मोदी ने RSS के स्वयंसेवक के रूप में सामाजिक जीवन की शुरुआत की और 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री, फिर 2014, 2019 और 2024 में प्रधानमंत्री बने।

बचपन के नाम और सपने

मोदी को बचपन में “नरिया” और “एनडी” कहकर बुलाया जाता था।

उनका सपना था भारतीय सेना में भर्ती होना, लेकिन आर्थिक मजबूरियों ने रास्ता बदल दिया।

उन्होंने जामनगर सैनिक स्कूल में दाखिला लेने की कोशिश की थी, पर असफल रहे।

Read More: Narendra Modi 75th Birthday: पीएम मोदी को मिले 1300 तोहफे अब जनता के लिए, सबसे महंगी मूर्ति 10 लाख से ज्यादा की!

अभिनय और आत्मविश्वास

बहुत कम लोग जानते हैं कि मोदी को बचपन में नाटक और एक्टिंग का शौक था। उन्होंने 13-14 साल की उम्र में स्कूल के लिए चंदा जुटाने हेतु एक गुजराती नाटक ‘पीलू फूल’ में भाग लिया था। यह अनुभव उनके आत्मविश्वास और मंच कौशल की नींव बना।

पतंगबाज़ी और अनुशासन

गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत करने वाले मोदी को पतंग उड़ाना बेहद पसंद है।

वे समय के पाबंद, योग, और ध्यान को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानते हैं।

सेवा से भरा जन्मदिन

मोदी के जन्मदिन पर देशभर में सेवा पखवाड़ा, रक्तदान, वृक्षारोपण, और सामाजिक सेवा कार्यक्रम हो रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता इस दिन को “सेवा दिवस” के रूप में मना रहे हैं। देश-विदेश से बधाइयों का तांता लगा है।

नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा यह साबित करती है कि छोटे सपने नहीं, बल्कि बड़ा संकल्प किसी को भी विश्व नेता बना सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button