Delhi Blast: PM मोदी की रातों-रात हाई-लेवल मीटिंग, बोले — ‘दोषी आतंकियों के सिंडिकेट को करेंगे खत्म’
Delhi Blast: PM मोदी ने की CCS की अहम बैठक, कहा — ‘दोषी आतंकियों का सिंडिकेट करेंगे खत्म’
दिल्ली ब्लास्ट पर PM मोदी का बड़ा एक्शन, बुलाई हाई-लेवल बैठक
Delhi Blast: राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए लाल किला ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक (High-Level Review Meeting) बुलाई।
इस बैठक में सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (CCS) के सदस्य और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि —
“इस हमले के पीछे जो भी आतंकी सिंडिकेट हैं, उन्हें जड़ से खत्म किया जाएगा। देश पर वार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

CCS बैठक के तुरंत बाद कैबिनेट मीटिंग में श्रद्धांजलि
CCS बैठक के बाद प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की विशेष बैठक भी आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत में लाल किला ब्लास्ट में मारे गए निर्दोष नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि —
“आतंक का यह चेहरा मानवता के लिए खतरा है, सरकार ऐसी ताकतों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी।”
टेरर नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति पर मंथन
बैठक में लाल किला ब्लास्ट के आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करने की रणनीति पर गहन चर्चा हुई।
खुफिया एजेंसियों ने बताया कि यह मॉड्यूल इंटरस्टेट (Interstate) नेटवर्क के रूप में काम कर रहा था, जो कई राज्यों में फैला है।
PM मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि —
“सुरक्षा एजेंसियां समन्वय के साथ तेजी से कार्रवाई करें। देश के दुश्मनों को कोई भी राजनीतिक या प्रशासनिक ढील नहीं दी जाएगी।”
बैठक में इस आतंकी नेटवर्क से जुड़े वित्तीय स्रोतों (terror funding) और विदेशी लिंक की जांच के लिए भी NIA और IB को निर्देश दिए गए।
सरकार का सख्त संदेश — ‘किसी को बख्शा नहीं जाएगा’
बैठक के बाद कैबिनेट ने एक स्पष्ट संदेश जारी करते हुए कहा —
“हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। यह सिर्फ सुरक्षा नहीं, देश की संप्रभुता का मामला है।”
सरकार ने इस आतंकी साजिश के पीछे की पूरी चेन को ध्वस्त करने और टेरर सिंडिकेट के सफाए की प्रतिबद्धता दोहराई।
देशभर में अलर्ट जारी, जांच एजेंसियां एक्शन में
दिल्ली पुलिस, NIA और NSG की टीमें ब्लास्ट साइट और संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को हाई अलर्ट पर रहने और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।




