Jaya Bachchan on Paparazzi: ‘गंदे-गंदे पैंट पहनकर…’ पैपराजी पर भड़कीं Jaya Bachchan, बोलीं— “किस तरह के कमेंट्स करते हैं?”
Jaya Bachchan on Paparazzi, नई दिल्ली। जया बच्चन (Jaya Bachchan) और पैपराजी के बीच अक्सर तनातनी देखने को मिलती है। कई मौकों पर उनका गुस्सा कैमरे के सामने फूट चुका है। इस बार एक इवेंट में उन्होंने खुलकर बताया कि वह पापाराज़ी को क्यों पसंद नहीं करतीं और क्यों उनके साथ उनका रिश्ता “जीरो” है।
जया बच्चन ने बताया— क्यों चिढ़ती हैं पैपराजी से?
इवेंट में शामिल हुईं जया बच्चन ने कहा कि वह खुद को मीडिया का प्रोडक्ट मानती हैं। उन्होंने बताया कि मीडिया के प्रति उनका सम्मान इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि उनके पिता पत्रकार थे।
लेकिन उन्होंने साफ कहा कि पैपराजी को वह मीडिया का हिस्सा नहीं मानतीं।
जया बच्चन ने कहा—
“मैं मीडिया का प्रोडक्ट हूं लेकिन पैपराजी के साथ मेरा रिलेशनशिप जीरो है। ये लोग कौन हैं? क्या इन्हें लोगों को रिप्रेजेंट करने के लिए ट्रेन किया गया है?”
‘गंदे-गंदे पैंट पहनकर’— पैप्स के लुक और कमेंट्स पर नाराजगी
जया बच्चन ने पाप्स के पहनावे और व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा—
“यह लोग बाहर ड्रेन पाइप की तरह टाइट, गंदे-गंदे पैंट पहनकर आते हैं। हाथ में मोबाइल लेकर सोचते हैं कि आपकी फोटो खींच सकते हैं और जो मन आए बोलते हैं। वे किस तरह के कमेंट्स पास करते हैं? ये कैसे लोग हैं?”

उन्होंने कहा कि बहुत से पाप्स की न तो प्रोफेशनल ट्रेनिंग है और न ही पत्रकारिता जैसी कोई समझ।
सोशल मीडिया पर इस बार जया को मिल रही तारीफ
अक्सर अपने व्यवहार को लेकर ट्रोल होने वाली जया बच्चन को इस बार सोशल मीडिया पर सराहना मिल रही है।
लोग कह रहे हैं कि पहली बार उन्होंने “बिल्कुल सही और सटीक” बात कही है।




