देश

सावन सोमवार को अगर दिख जाए सांप, तो समझिए भोलेनाथ की कृपा बरस रही है!

🐍 सावन सोमवार को सांप दिखना (Seeing a snake on Sawan Monday) क्यों माना जाता है शुभ?

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और सोमवार का दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए सबसे खास माना गया है। ऐसे में अगर सावन सोमवार को किसी व्यक्ति को सांप दिखाई देता (Seeing a snake on Sawan Monday) है, तो इसे ज्योतिष और धार्मिक शास्त्रों में शुभ संकेत माना गया है।

🔱 भगवान शिव और नाग का पौराणिक संबंध

भगवान शिव के गले में नागराज वासुकी विराजमान रहते हैं, जो उनके आभूषण के रूप में माने जाते हैं। इसी कारण सांप को शिव का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में सावन के किसी सोमवार को सांप दिखना यह संकेत देता है कि महादेव की विशेष कृपा आपके ऊपर बरस रही है।

🌟 सपने में या मंदिर के पास सांप दिखने का मतलब

  • अगर आपको सावन सोमवार को शिव मंदिर के पास या मंदिर के अंदर सांप दिखाई दे, तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन की परेशानियां खत्म होने वाली हैं और आप पर धन, स्वास्थ्य व समृद्धि का आशीर्वाद आने वाला है।
  • सपने में सांप देखना भी इस बात की ओर इशारा करता है कि आपकी अधूरी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं।

🚶‍♂️ रास्ते में सांप दिखे तो कैसा है संकेत?

यदि आप सावन सोमवार को कहीं बाहर जा रहे हों और रास्ते में आपको सांप दिखाई दे, तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ज्योतिष अनुसार:

  • कोई अटका हुआ काम बनने वाला है
  • पुराना धन प्राप्त हो सकता है
  • नौकरी या व्यवसाय में प्रमोशन या लाभ मिलने के योग बनते हैं

🖤 सावन में काला सांप दिखना – विशेष शुभ संकेत

कहा जाता है कि सावन के महीने में अगर काला नाग दिखाई दे, विशेषकर शिव मंदिर के आसपास, तो यह शिव की विशेष अनुकंपा का प्रतीक होता है। इसका मतलब है कि आपके जीवन में बड़ी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने वाला है।

अगर आपको सावन सोमवार के दिन सांप दिख जाए, तो डरने की जरूरत नहीं है। यह कोई अपशकुन नहीं, बल्कि भगवान शिव का आशीर्वाद है। इसका मतलब है कि आपकी मनोकामनाएं पूरी होने की राह पर हैं और जीवन में उन्नति के योग बन चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button