
जयपुर, सोमवार 4 नवंबर। सोमवार दोपहर को सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) के ऑक्सीजन प्लांट के एमसीबी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे अस्पताल (SMS) में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया।
Also Read: वित्तमंत्री दीया कुमारी के वो 5 हमले, जिनके आगे तिलमिला कर रह गए कांग्रेसी विधायक
अस्पताल के स्टाफ के अनुसार, सोमवार दोपहर एमसीबी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग की लपटें उठने लगीं। आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। प्रशासन ने तत्परता से आग बुझाकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया।