Jammu and Kashmir के कठुआ में एनकाउंटर जारी, मारे गए 3 आतंकी, 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले (Jammu and Kashmir’s Kathua) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इस ऑपरेशन में तीन जवान भी शहीद हुए हैं। माना जा रहा है कि आतंकियों के इस ग्रुप ने शनिवार को नाले के रास्ते या सीमा पार से बनाई गई सुरंग के जरिए घुसपैठ की थी।
कठुआ जिले (Jammu and Kashmir’s Kathua) के जखोले गांव के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ गुरुवार से जारी थी। इस ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों का खात्मा कर दिया गया है। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेर लिया, लेकिन इस संघर्ष में तीन जवान शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक, मारे गए आतंकी उस ही ग्रुप का हिस्सा थे, जिनके साथ रविवार को हीरानगर सेक्टर में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए थे।
इस ऑपरेशन को आगे बढ़ाते हुए सेना, पुलिस, सीआरपीएफ, एनएसजी और बीएसएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। सुरक्षाबल पूरी तैयारी के साथ आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। हेलीकॉप्टर, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया जा रहा है।
Readalso: नोवोटेल ने किया नई दिल्ली सिटी सेंटर का उद्घाटन
रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल गांव में आतंकवादियों के एक समूह को रोका गया था, जिसके बाद बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। ऑपरेशन के दौरान हीरानगर में आतंकवादियों से जुड़े कई हथियारों का जखीरा बरामद हुआ, जिसमें एम-4 कार्बाइन की मैगजीन, ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग और आईईडी बनाने की सामग्री शामिल थी।
सुरक्षाबल पूरी ताकत के साथ आतंकियों के इस समूह का खात्मा करने में जुटे हैं और इलाके की हर दिशा को खंगाला जा रहा है, ताकि आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग न सकें।