Constable Recruitment: कांस्टेबल भर्ती में बड़ा अपडेट! कालीबाई बटालियन RAC की चयन सूची जारी, अब होगा अगला चरण
Jaipur News: कालीबाई बटालियन RAC अलवर की कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 536 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी।
कांस्टेबल भर्ती 2025 की चयन सूची जारी
Constable Recruitment: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कार्यालय कमाण्डेन्ट पांचवीं बटालियन आरएसी, जयपुर द्वारा कालीबाई बटालियन आरएसी के लिए आयोजित भर्ती की चयन सूची जारी कर दी गई है।
इस सूची में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप-तौल (PMT) में सफल रहे 536 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल सामान्य, चालक और बैंड के रिक्त पदों को भरा जाएगा।
दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल की तिथियां
कमांडेंट चुनाराम जाट ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन कार्यालय कमाण्डेन्ट, पांचवीं बटालियन आरएसी, जयपुर में सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा।
निर्धारित तिथियां इस प्रकार हैं:
- 31 दिसंबर 2025: क्रमांक 1 से 200 (कांस्टेबल सामान्य)
- 01 जनवरी 2026: क्रमांक 201 से 400 (कांस्टेबल सामान्य)
- 02 जनवरी 2026:
- क्रमांक 401 से 499 (कांस्टेबल सामान्य)
- कांस्टेबल चालक: क्रमांक 1 से 26
- कांस्टेबल बैंड: क्रमांक 1 से 11
ये जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेज और उनकी स्व-प्रमाणित एक-एक प्रति साथ लानी होगी।
आवश्यक दस्तावेज:
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र
- आयु प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- मूल निवास प्रमाण-पत्र
- चरित्र प्रमाण-पत्र
- विवाह पंजीयन प्रमाण
- दहेज न लेने का घोषणा-पत्र
- संतान संबंधी शपथ-पत्र
- 10 पासपोर्ट साइज फोटो
अनुपस्थित रहने पर नाम होगा निरस्त
विभाग ने स्पष्ट किया है कि दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल प्रक्रिया में 2 से 3 दिन लग सकते हैं, इसलिए अभ्यर्थी पूरी तैयारी के साथ आएं।
निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इच्छुक नहीं माना जाएगा और उनका नाम चयन सूची से हटाया जा सकता है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध सूची
पूरी चयन सूची और अन्य जानकारी राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।




