छांगुर बाबा का खुलासा: 40 देशों में नेटवर्क, 20 हजार शागिर्द और धर्मांतरण की गहरी साजिश

40 देशों में नेटवर्क, 20 हजार शागिर्द और धर्मांतरण का गुप्त एजेंडा (Changur Baba religious conversion case)
बलरामपुर: छांगुर बाबा के खिलाफ एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे (Changur Baba religious conversion case) सामने आ रहे हैं। एटीएस की जांच में पता चला है कि छांगुर खुद को 40 देशों में प्रभावशाली बताता था और 20 हजार से अधिक शागिर्द होने की बात करता था।
🕋 धर्म परिवर्तन के लिए कलमा और प्रतिबंधित मांस
सूत्रों के अनुसार, छांगुर धर्म परिवर्तन के लिए पहले कलमा पढ़वाता था और फिर प्रतिबंधित पशु का मांस खिलाता था। उसका मकसद था यह सुनिश्चित करना कि व्यक्ति का हिंदू धर्म से पूरी तरह मोहभंग हो चुका है या नहीं।
📸 सबूत के लिए फोटो-वीडियो और विदेशी फंडिंग
छांगुर इस प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करता था और उसे इस्लामिक देशों की उन संस्थाओं को भेजता था, जो धर्मांतरण के लिए फंड देती हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि उसने एक ट्रस्ट बनाकर इन फंड्स को छुपाया था।
👩💼 युवतियों की टीम, झूठे मुकदमे और धमकी का नेटवर्क
छांगुर ने युवतियों की एक विशेष टीम बनाई थी, जो किसी भी विरोधी पर दुष्कर्म के झूठे केस दर्ज करा सकती थी। विरोध करने वालों को धमकाने और झूठे मुकदमों में फंसाने के लिए उसने पेशेवर गैंग का भी इस्तेमाल किया।
📑 पीएम की फोटो वाले नियुक्ति पत्र से बनी आफत
छांगुर ने अपने रसूख को बढ़ाने के लिए एक संस्था का फर्जी नियुक्ति पत्र हासिल किया, जिस पर प्रधानमंत्री की फोटो थी। इसकी शिकायत पीएमओ तक पहुंची और इसके बाद जांच तेज हो गई।
🕵️♂️ ATS के हाथ लगे पक्के सबूत, अब बारी करीबियों की
ATS ने छांगुर के मधपुर स्थित आवास की तलाशी में अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच में अब तक 18 नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें ऐमन रिजवी, कमालुद्दीन, रियाल और सगीर जैसे उसके करीबी शामिल हैं।