हरियाणा के स्कूलों में अब रोज मिलेगा फ्लेवर्ड दूध! बच्चों के लिए नई डाइट प्लान जानकर चौंक जाएंगे आप

🥛 हरियाणा में मिड-डे मील का मेन्यू बदला (Haryana Mid-Day Meal Menu Change): बच्चों को अब हर दिन मिलेगा फ्लेवर्ड दूध, पिन्नी और मिल्क बार भी
हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के लिए मिड-डे मील मेन्यू में बड़ा बदलाव (Haryana Mid-Day Meal Menu Change) किया है। अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को 200 मिलीलीटर स्किम्ड फ्लेवर्ड दूध सप्ताह में 6 दिन दिया जाएगा।
पहले यह दूध सिर्फ सप्ताह में 3 दिन ही उपलब्ध था। नई योजना के तहत बच्चों को और ज्यादा पोषण देने के उद्देश्य से हफ्ते में एक बार पिन्नी और दो दिन प्रोटीन युक्त मिल्क बार भी दिए जाएंगे।
📅 मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, 665 करोड़ से ज्यादा का बजट मंजूर
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस बदलाव को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (पूर्व में मिड-डे मील योजना) के तहत गुरुवार को राज्य स्तरीय संचालन-सह-निगरानी समिति (SLSMC) की बैठक मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹665.65 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है। इस योजना से 15 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे:
- बाल वाटिका: 80,862 छात्र
- प्राथमिक विद्यालय: 8,28,533 छात्र
- उच्च प्राथमिक विद्यालय: 6,38,714 छात्र
🌿 पोषण बढ़ाने के लिए स्कूलों में लगेंगी हरी सब्जियां
स्वास्थ्य विभाग के एसीएस के सुझाव पर राज्य के 10,080 स्कूलों में किचन गार्डन विकसित किए जा रहे हैं। इनमें पालक, मेथी, सरसों जैसी आयरन और फाइबर युक्त हरी सब्जियों की खेती होगी।
यह पहल छात्रों के पोषण स्तर को सुधारने के लिए की जा रही है।
🤝 वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के साथ साझेदारी
स्कूल शिक्षा विभाग के एसीएस विनीत गर्ग ने बताया कि पोषण के प्रभाव को और बेहतर बनाने के लिए हाल ही में विभाग ने वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के साथ साझेदारी की है। इसके तहत मेवात, पानीपत, सोनीपत और पलवल (हथीन खंड) में पोषण सुधार परियोजनाएं चलाई जाएंगी।
भिवानी और मेवात जिलों में हर सप्ताह पूरक पोषण के रूप में पिन्नी का वितरण भी शुरू कर दिया गया है।
✅ नया मिड-डे मील मेन्यू: क्या मिलेगा बच्चों को?
सप्ताह में | मिलने वाला पोषण |
---|---|
6 दिन | 200ml स्किम्ड फ्लेवर्ड दूध |
2 दिन | प्रोटीन युक्त मिल्क बार |
1 दिन | पोषणयुक्त पिन्नी |
रोजाना | सामान्य मिड-डे मील भोजन |
हरियाणा सरकार की यह नई पहल बच्चों के पोषण, मानसिक विकास और शिक्षा में रुचि को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह बदलाव न सिर्फ बच्चों की सेहत में सुधार लाएगा, बल्कि राष्ट्रीय पोषण मिशन को भी मजबूती देगा।