
Cabinet Minister Harbhajan Singh ETO के काफिले का बड़ा हादसा, मौके पर मचे हड़कंप
Cabinet Minister Harbhajan Singh : पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ETO के काफिले के साथ कलानौर के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मंत्री का काफिला डेरा बाबा नानक की ओर जा रहा था, जब अचानक सामने से आ रही एक रॉन्ग साइड कार ने डीसी ऑफिस की पायलट गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
चार पुलिसकर्मी घायल, मंत्री ने खुद की मदद
इस हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर हालात बेहद गंभीर बन गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ETO और डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने स्वयं मोर्चा संभाला।
दोनों ने मिलकर घायलों को काफिले की गाड़ियों से बाहर निकाला और मौके पर मौजूद एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कुछ समय के लिए काफिले में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता से स्थिति को संभाल लिया गया।
किसानों को मुआवजे के चेक बांटने जा रहे थे मंत्री
मंत्री हरभजन सिंह ETO बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को मुआवजे के चेक वितरित करने जा रहे थे।
सुबह उन्होंने दिनानगर से गुरदासपुर के पिंड खोखर तक कार्यक्रम पूरा किया और उसके बाद डेरा बाबा नानक हलके की ओर रवाना हुए थे।
इसी दौरान कलानौर के पास यह बड़ा हादसा हुआ।
प्रशासन ने की पुष्टि
गुरदासपुर पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि—
“एक निजी कार ने गलत दिशा में आकर मंत्री के काफिले की पायलट गाड़ी को टक्कर मारी। घटना की जांच जारी है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है।”
स्थानीय लोगों ने की मंत्री की प्रशंसा
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि मंत्री हरभजन सिंह ने जिस तरह स्वयं घायलों को सहायता दी, वह एक मानवीय और प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने घटना के बावजूद कार्यक्रम जारी रखा और किसानों से मिलने पहुंचे।