विदाई के वक्त ‘दुल्हन तो हम ले जाएंगे’ कहकर किया किडनैप, पिस्टल के साए में देखते रह गए दूल्हा और घरवाले!

दरभंगा, बिहार: बिहार के दरभंगा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां विदाई के समय दुल्हन का गन पॉइंट पर अपहरण (Bride kidnapped at gunpoint) कर लिया गया। यह घटना सकतपुर थाना क्षेत्र के मुहतरिया पुल के पास हुई, जब दूल्हा अपनी नवविवाहिता पत्नी को ससुराल लेकर जा रहा था।
मधुबनी जिले के गंगापुर गांव निवासी माला कुमारी (20) की शादी 25 अप्रैल 2025 को दरभंगा के घनश्यामपुर निवासी संजय राम से हुई थी। अगले दिन 26 अप्रैल की शाम जब दुल्हन अपने पति और परिजनों के साथ ससुराल जा रही थी, तभी चार बाइक पर सवार आठ हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया।
ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर गाड़ी का दरवाजा खोलने को मजबूर किया गया। फिर दो बदमाश गाड़ी में घुसे और माला को जबरन खींचकर (Bride kidnapped at gunpoint) बाइक पर बैठा कर फरार हो गए। बदमाश दुल्हन के साथ गहने और नकदी भी लूट कर ले गए। जाते-जाते धमकी दी कि अगर पुलिस को खबर दी गई तो अंजाम बुरा होगा।
पीड़िता की मां जानकी देवी ने सकतपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि यह पूरी साजिश माला के पूर्व प्रेमी ने रची है, जिसके साथ उसका पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दुल्हन का भाई पप्पू राम एक आरोपी को पहचानने का दावा कर चुका है।
Readalso: जयपुर: होटल में चल रही Rave Party पर पुलिस की रेड, 40 युवक-युवतियां गिरफ्तार
दूल्हा संजय राम ने साफ कहा कि अब वह माला को अपनाने को तैयार नहीं हैं क्योंकि यह उनकी इज्जत और प्रतिष्ठा पर आघात है। उन्होंने प्रशासन से शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग भी की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों को माला की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है।