दुनियादेश

BIGG BOSS 19 में हाईवोल्टेज ड्रामा: नॉमिनेशन टास्क के दौरान मालती चाहर ने तान्या मित्तल को मारा थप्पड़! आखिर क्यों भड़कीं क्रिकेटर की बहन?

BIGG BOSS 19: नॉमिनेशन टास्क में बढ़ा बवाल, मालती चाहर का फूटा गुस्सा

BIGG BOSS 19: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने आखिरी हफ्ते में जबरदस्त सुर्खियाँ बटोर रहा है। फिनाले नजदीक है और इसी दौरान शो का सेकंड लास्ट नॉमिनेशन टास्क विवादों से भर गया। नॉमिनेशन के दौरान हुई तान्या मित्तल की बदतमीजी ने माहौल गरमा दिया, जिस पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर भड़क गईं और उन्होंने तान्या को थप्पड़ मार दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तान्या मित्तल की हरकतों से भड़कीं मालती चाहर

नॉमिनेशन टास्क में तान्या मित्तल ने घोषणा की कि वे खुद को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट करना चाहती हैं। इसी दौरान उन्होंने अमाल मलिक के चेहरे पर नॉमिनेशन स्टांप जड़ दिया। तान्या के इस व्यवहार से घर में हंगामा मच गया।

तान्या ने मालती चाहर को भी नॉमिनेट किया और स्टांप उनके होंठ के ऊपर लगा दिया, जिसके बाद मालती का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गुस्से में उन्होंने तान्या को थप्पड़ मारा, लेकिन तान्या पीछे हट चुकी थीं।

मालती ने गुस्से में कहा—
“बदतमीज कहीं की!”

अमाल मलिक ने भी जताया गुस्सा – ‘बेवकूफ है, इतनी भोली मत बन’

अमाल मलिक भी तान्या की हरकत पर नाराज दिखे। उन्होंने कहा:
“किसी के मुंह पर लगाते हैं क्या? बेवकूफ है, और इतनी भोली मत बन।”

इस टास्क में फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और अशनूर कौर ने भी महत्वपूर्ण नॉमिनेशन किए, जिससे घर का माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

तान्या मित्तल के गेम प्लान का खुलासा कब हुआ?

दरअसल, मालती चाहर के वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के बाद ही तान्या के गेम प्लान की पोल खुलनी शुरू हुई। मालती ने उनके कई झूठ और रणनीति को सामने लाया, जिसके बाद दोनों के बीच टकराव लगातार बढ़ता गया। अब थप्पड़ वाले प्रोमो ने इस लड़ाई को चरम पर पहुंचा दिया है।

फैंस अब जानने को उत्सुक हैं कि इस बार नॉमिनेशन में कौन-कौन फंसा है और हफ्ते के अंत में कौन घर से बाहर जाएगा।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button