Ayushman Arogya Yojana: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल बनी जीवन का वरदान
Ayushman Arogya Yojana: मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना ने दिया ढाई लाख गंभीर रोगियों को नया जीवन अब तक 50 लाख से अधिक मरीजों को 6 हजार करोड़ का कैशलेस इलाज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदृष्टि और संवेदनशील पहल पर शुरू की गई मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (MAA) योजना आज राजस्थान के हजारों गंभीर रोगियों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। यह योजना उन मरीजों के लिए वरदान बनी है जिन्होंने कैंसर, हृदय, गुर्दा और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझते हुए उम्मीद छोड़ दी थी।
विगत डेढ़ वर्ष में ही इस योजना के तहत लगभग ढाई लाख गंभीर रोगियों को ₹1900 करोड़ का कैशलेस इलाज मिल चुका है।
पूर्ववर्ती योजना की खामियां दूर कर लाई नई उम्मीद
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि पिछली सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना में कई कमियां थीं, जिससे गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता था।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गरीब एवं जरूरतमंदों की तकलीफ को समझते हुए 19 फरवरी 2024 से नई मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (MAA) योजना लागू की। इसमें उपचार प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और कैशलेस बनाया गया है।
योजना का दायरा बढ़ा — अब 2200 से अधिक इलाज पैकेज
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि योजना में कैंसर के 73 नए डे केयर पैकेज जोड़े गए। इसके साथ ही जीरियाट्रिक केयर, किशोर मानसिक स्वास्थ्य, ओरल कैंसर, दिव्यांगजनों के विशेष उपचार, रोबोटिक सर्जरी, न्यूरो और प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक वेस्कुलर सर्जरी तथा आयुष के नए पैकेज शामिल किए गए हैं।
अब योजना में कुल 2200 से अधिक पैकेज हैं, जबकि पूर्व योजना में केवल 1800 थे।
ढाई लाख गंभीर मरीजों को 2 हजार करोड़ का मुफ्त इलाज
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के CEO हरजीलाल अटल के अनुसार —
डेढ़ साल में लगभग 2.5 लाख गंभीर मरीजों को ₹1900 करोड़ से अधिक का मुफ्त इलाज मिला है।
मुख्य लाभार्थी:
- हृदय रोगी – 1,23,000
- कैंसर रोगी – 96,000
- डायलिसिस – 20,000
- डायबिटीज – 6,700
- कॉकलियर इम्प्लांट – 452
- बोनमैरो ट्रांसप्लांट – 300
- किडनी ट्रांसप्लांट – 760
- लीवर ट्रांसप्लांट – 77
कैंसर मरीजों को ₹800 करोड़, हृदय रोगियों को ₹850 करोड़ और डायलिसिस मरीजों को ₹200 करोड़ का कैशलेस उपचार दिया गया है।
1.34 करोड़ परिवारों को मिला स्वास्थ्य सुरक्षा कवच
वर्तमान में इस योजना में 1 करोड़ 34 लाख परिवार पंजीकृत हैं।
2025-26 के बजट में 132 नए पैकेज जोड़े गए हैं।
19 फरवरी 2024 से 3 अक्टूबर 2025 तक 50 लाख से अधिक मरीजों को ₹6,000 करोड़ का कैशलेस इलाज मिल चुका है।
अंग प्रत्यारोपण पर विशेष सुविधा — हवाई यात्रा भी मुफ्त
राज्य में अंग प्रत्यारोपण का इलाज पूरी तरह निशुल्क है।
यदि मरीज को अन्य राज्य में प्रत्यारोपण के लिए भेजा जाता है, तो उपचार राशि की सीमा तक पुनर्भरण के साथ मरीज और एक परिजन के हवाई टिकट का खर्च भी मुफ्त दिया जाता है।
राज्य के बाहर के पात्र मरीजों को भी राजस्थान में इलाज का लाभ दिया जा रहा है।




