देश

देश का पहला एक्सप्रेसवे जहां बिना रुके कटेगा Toll | दिल्ली-मेरठ से होगी शुरुआत

अब Toll पर नहीं लगेगी लाइन, नंबर प्लेट स्कैन होते ही कट जाएगा पैसा : देश में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। अब टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है, जहां ANPR (Automatic Number Plate Recognition) तकनीक के जरिए बिना रुके टोल कटेगा

📸 क्या है ANPR सिस्टम? : ANPR यानी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन एक एडवांस कैमरा आधारित सिस्टम है, जिसमें:

  • टोल (Toll) के दोनों तरफ हाई रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए जाएंगे
  • जैसे ही कोई वाहन गुजरेगा, कैमरे उसकी नंबर प्लेट स्कैन करेंगे
  • फास्टैग अकाउंट से सीधा ऑटोमैटिक टोल डिडक्ट हो जाएगा
  • ड्राइवर को रुकने या स्कैन कराने की जरूरत नहीं होगी

📍 फास्टैग (Fastag) साथ काम करेगा नया सिस्टम : यह सिस्टम पूरी तरह से फास्टैग अकाउंट से लिंक रहेगा। मतलब यह कि बिना फास्टैग अकाउंट एक्टिवेट किए, टोल कट नहीं पाएगा। लेकिन फास्टैग को अब स्कैन करने की जरूरत नहीं होगी – सब कुछ ऑटोमैटिकली नंबर प्लेट से हो जाएगा

क्यों नहीं लागू हुआ GPS आधारित टोल सिस्टम? : GPS आधारित टोलिंग सिस्टम को लेकर कुछ समय पहले काफी चर्चा थी, लेकिन सरकार ने इसे लागू न करने का फैसला लिया है। इसके पीछे हैं:

  • विश्वसनीयता और सुरक्षा संबंधी समस्याएं
  • विशेषज्ञ समिति ने इस पर संदेह जताया
  • तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए फिलहाल ANPR सिस्टम को प्राथमिकता दी गई है

Readalso: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़ सकता है ‘महायुद्ध’? ये 7 संकेत नहीं हैं मामूली

🔧 पूरे देश में लागू होगा नया टोल सिस्टम: सड़क परिवहन मंत्रालय की योजना है कि ANPR सिस्टम को धीरे-धीरे सभी एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर लागू किया जाए।
इससे:

  • टोल (Toll) पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं रहेगी
  • टोल कलेक्शन में तेजी और पारदर्शिता आएगी
  • देश की सड़कें और हाईवे स्मार्ट सिस्टम से लैस हो सकेंगे

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ANPR टेक्नोलॉजी की शुरुआत के साथ भारत कैशलेस और फास्ट टोलिंग सिस्टम की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा रहा है। जल्द ही देशभर में वाहन चालकों को टोल बूथ पर रुकने की झंझट से मुक्ति मिलेगी।

पढ़े : India vs Pakistan : कितनी है दोनों देशों की सैन्य ताकत? जानिए पूरी तुलना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button