
OYO Rooms Booking: नए साल पर हिल स्टेशनों की ओर रुख करने वाले सैलानियों की संख्या हर साल बढ़ जाती है। इस बार ओयो रूम्स (OYO Rooms) के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प जानकारी शेयर की, जिसमें बताया गया कि New Year 2025 के दौरान ओयो पर सबसे ज्यादा बुकिंग किस हिल स्टेशन के लिए हुई हैं। तो आइए जानते हैं कि लोग इस बार नए साल का जश्न मनाने के लिए किस हिल स्टेशन का चुनाव कर रहे हैं।
भारत के सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन
नए साल का स्वागत करने के लिए शिमला, नैनीताल, मनाली, मसूरी, और श्रीनगर जैसे प्रमुख हिल स्टेशन हमेशा से ही सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं। लेकिन ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल के मुताबिक इस बार इनकी तुलना में कुछ कम पॉपुलर हिल स्टेशनों में बुकिंग में जबरदस्त इजाफा देखा गया है।
कम पॉपुलर हिल स्टेशन ने मारी बाजी
रितेश अग्रवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बताया कि देहरादून और श्रीनगर ने इस बार सबसे ज्यादा बुकिंग प्राप्त की है, लेकिन ओयो पर बुकिंग में सबसे ज्यादा उछाल तब आया जब बात की गई कम पॉपुलर हिल स्टेशनों की। आइए जानते हैं कि इस नए साल के दौरान किस हिल स्टेशन ने सबसे ज्यादा सराहना पाई।
कूर्ग में 28 गुना बुकिंग बढ़ी
ओयो (OYO Rooms) के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक के कूर्ग में होटल रूम बुकिंग में 28 गुना का जबरदस्त इजाफा देखा गया। यह आंकड़ा इस बात की ओर इशारा करता है कि कूर्ग, जो कभी एक कम पॉपुलर डेस्टिनेशन हुआ करता था, अब एक प्रमुख हिल स्टेशन के रूप में उभरा है। दूसरे नंबर पर मसूरी है, जिसने इस दौरान 10 गुना ज्यादा बुकिंग दर्ज की।
इस तरह देखा जाए तो कूर्ग और मसूरी दोनों ही हिल स्टेशन इस नए साल के दौरान बुकिंग में सबसे ज्यादा वृद्धि दिखाने वाले स्थल बने हैं।
आध्यात्मिक स्थलों पर भी रही खास भीड़
न केवल हिल स्टेशन, बल्कि आध्यात्मिक स्थानों की ओर भी सैलानियों ने रुख किया। रितेश ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि शिरडी के लिए बुकिंग में 940 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अजमेर की बुकिंग में 761 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके अलावा, आध्यात्मिक स्थलों में वाराणसी ने 12,841 बुकिंग के साथ सबसे ज्यादा बुकिंग हासिल की।
Read Also: PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से 1 करोड़ घर होंगे रोशन, सरकार ने बताया अपना प्लान
निष्कर्ष
नए साल के दौरान यात्रा करने की एक नई ट्रेंड देखने को मिली है, जहां सैलानी अब केवल पारंपरिक हिल स्टेशन जैसे शिमला और मसूरी की बजाय नए और कम पॉपुलर स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। इस वर्ष कूर्ग और मसूरी जैसे स्थलों ने बुकिंग में बम्पर वृद्धि देखी, वहीं आध्यात्मिक स्थलों की ओर भी लोगों का रुझान बढ़ा है।
अब देखना यह होगा कि आने वाले वर्षों में यह नए डेस्टिनेशन कितने लोकप्रिय होते हैं और किस प्रकार से पर्यटन में बदलाव आता है।