42 लाख की जेटिंग मशीन से सुधरेगी सीवरेज व्यवस्था — 6 माह में महम तीन बड़ी समस्याओं से मुक्त होने का दावा
Haryana News: महम शहर को सांसद रामचंद्र जांगड़ा की बड़ी सौगात
Haryana News: 42 लाख की जेटिंग मशीन से सुधरेगी सीवरेज व्यवस्था — शुभारंभ कर कहा: 6 माह में महम होगा तीन बड़ी समस्याओं से मुक्त**
महम, 24 नवंबर।
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने रविवार को महम शहर को एक बड़ी सुविधा समर्पित करते हुए 42 लाख रुपये की जेटिंग मशीन का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। यह मशीन शहर की पुरानी और गंभीर सीवरेज समस्या को दूर करने में अहम भूमिका निभाएगी।
“6 माह के भीतर महम पानी, सीवरेज और बाढ़ की समस्या से मुक्त होगा” — सांसद जांगड़ा
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सांसद जांगड़ा ने कहा कि महम शहर की यह मांग काफी समय से लंबित थी और अब इसका समाधान शुरू हो गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि:
“आने वाले छह महीनों में महम पीने के पानी, सीवरेज और बाढ़ की समस्या से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।”
उन्होंने बताया कि वर्तमान में महम में पानी और सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के लिए लगभग सवा सौ करोड़ रुपये की परियोजनाएं तेज गति से चल रही हैं।
“कांग्रेस शासन में विकास का पैसा खाया गया, आज हर पैसा जमीन पर दिख रहा है”
जांगड़ा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार और क्षेत्र से जुड़े नेताओं ने चौबीसी क्षेत्र के साथ बड़ा विश्वासघात किया।
उन्होंने कहा—
“नायब सैनी की सरकार में एक-एक पैसा विकास पर लग रहा है। कांग्रेस शासन में जो पैसा खा जाते थे, आज वैसा नहीं हो रहा। जनता खुद तुलना कर रही है।”
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उनके अनुरोध पर बिना विधायक होने के बावजूद महम क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की मंजूरी दी है।
नगर पालिका अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
शुभारंभ के बाद सांसद ने नगर पालिका कार्यालय में अधिकारियों से बैठक कर कहा कि सभी विकास कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्वक पूरा कराया जाए।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी
इस अवसर पर भाजपा नेता अजीत अहलावत, सत्यप्रकाश बिसला, नगर पालिका अध्यक्ष भारती, उपाध्यक्ष बसंत गिरधर, ब्लॉक चेयरमैन नवनीत राठी, पार्षद संदीप कुमार, जसू, जोगिंदर गिरोत्रा, सतपाल सडाना, विनोद गोयल, परवीन खत्री, मान सिंह, रणधीर बड़ाली, कमल खेड़ी, यशपाल सरपंच सहित नगर पालिका सचिव नवीन कुमार और एसडीओ सुरजीत मलिक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।




