Nadeem Pathan Arrested in Operation Chakravyuh: प्रतापगढ़ पुलिस की सफलता: 25,000 का इनामी नदीम पठान ऑपरेशन चक्रव्यूह में गिरफ्तार
Nadeem Pathan Arrested in Operation Chakravyuh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन चक्रव्यूह को बड़ी सफलता मिली है। थाना अरनोद पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे ₹25,000 के इनामी व ड्रग तस्कर नदीम पठान को गिरफ्तार कर लिया है। नदीम, 5 करोड़ रुपये की कीमत वाली 1.65 किलो एमडी ड्रग और अवैध हथियारों के केस में वांछित था।
पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशानुसार अरनोद थानाधिकारी हजारीलाल मीणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी नदीम पठान पुत्र रऊफ उर्फ भय्यू लाला, निवासी नौगावा, 6 अप्रैल को अपने भाई के मुर्गी फार्म पर की गई छापेमारी के दौरान फरार हो गया था। वहीं उसके भाई फरदीन खान को मौके से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस को मुर्गी फार्म से 1.65 किलो एमडी ड्रग, 4 किलो संदिग्ध केमिकल, 161 जिंदा कारतूस, पिस्टल, और 12 बोर की बंदूकें मिली थीं। तभी से नदीम की तलाश जारी थी।
12 अक्टूबर को नदीम को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस की आसूचना इकाई और मुखबिर तंत्र की सक्रियता से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी। नदीम के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और वृताधिकारी अरनोद चन्द्रशेखर पालीवाल के निर्देशन में अंजाम दिया गया। टीम लीडर थानाधिकारी हजारीलाल मीणा थे, जिनके साथ टीम में एएसआई प्रेमलाल, हेड कांस्टेबल दिनेशदास, प्रभुराम, कांस्टेबल देशराज, दिनेशकुमार और दिलीप कुमार शामिल रहे।
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतापगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ एक खतरनाक ड्रग तस्कर की गिरफ्तारी है, बल्कि राजस्थान में नशा और अवैध हथियारों के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी जीत भी है। आने वाले समय में पुलिस इसी प्रकार की सघन कार्रवाई जारी रखेगी।




