राज्यहरियाणा

गांव नांदल से उठी नई मुहिम! नशा मुक्ति अभियान में जुड़े सैकड़ों ग्रामीण, शपथ लेकर की शुरुआत

Drug De-addiction Awareness Campaign: गांव नांदल से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत

Drug De-addiction Awareness Campaign:-। लाखन माजरा खंड के गांव नांदल को नशामुक्त बनाने के लिए सरपंच जयप्रकाश व ग्रामीणों ने बुजुर्गों और युवाओं की नशामुक्ति टीम का गठन किया है। इस टीम ने घर-घर जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का संकल्प लिया है।

रविवार को गांव की चौपाल में आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने अभियान की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की।

नशा समाज और युवा पीढ़ी के लिए खतरा

शमशेर खरक ने कहा कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को पथभ्रष्ट कर रहा है और इससे देश के विकास पर गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे आपसी सहयोग से इस सामाजिक बुराई पर नियंत्रण करें।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा करता या बेचता हुआ पाया जाए, तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दें।

युवाओं को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। शमशेर खरक ने विशेष रूप से युवाओं और बच्चों से कहा कि वे पढ़ाई और खेलकूद पर ध्यान दें और अपने परिवार, राज्य व देश का नाम रोशन करें।

ग्रामीणों का सहयोग अहम

भाजपा नेता ने कहा कि नशामुक्त गांव बनाने में ग्रामीणों का सहयोग सबसे जरूरी है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या आपात स्थिति की तुरंत सूचना डायल 112 पर देने की भी अपील की गई।

जनसभा में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

चौपाल में सरपंच जयप्रकाश, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महासिंह दलाल, भाजपा नेता रौनक मलिक, जिला कार्यकारिणी सदस्य सोनू दलाल, मंडल महामंत्री आकाश नांदल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button