जयपुर में लौटा रन का जोश! 10वें वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन का बिब एक्सपो शुरू—क्या है इस बार खास?
Vedanta Pink City Half Marathon : जयपुर में शुरू हुआ 10वां वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन का दो दिवसीय बिब एक्सपो
Vedanta Pink City Half Marathon: जयपुर, 28 नवंबर 2025। पिंक सिटी में RunForZeroHunger का उत्साह एक बार फिर लौट आया है। 10वें वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन 2025 के लिए दो दिवसीय बिब एक्सपो आज जयपुर के गोपालपुरा स्थित C.K. बिड़ला हॉस्पिटल ग्राउंड में शुरू हुआ।
उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिससे रेस-वीक सेलिब्रेशन का आगाज हुआ।
नंद घर प्रोजेक्ट के साथ कुपोषण मिटाने का संदेश
वेदांता का यह इनिशिएटिव उसके फ्लैगशिप सोशल इम्पैक्ट प्रोजेक्ट ‘नंद घर’ के साथ मिलकर बच्चों में कुपोषण खत्म करने, आंगनवाड़ी को आधुनिक बनाने और बचपन को हेल्दी बनाने के संकल्प को मजबूत करता है।
यह प्रोजेक्ट देशभर में एजुकेशन, न्यूट्रिशन, हेल्थकेयर और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देता है।
हरमनप्रीत कौर बनीं इंटरनेशनल इवेंट एंबेसडर
इस वर्ष, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इवेंट का इंटरनेशनल एंबेसडर बनाया गया है।
वे 30 नवंबर सुबह 7:00 बजे, महल रोड, NRI स्क्वायर, प्रताप नगर से मैराथन को फ्लैग-ऑफ करेंगी।
उनकी मौजूदगी इस मैराथन द्वारा दिए जाने वाले संदेश—
Empowerment, Resilience और Community Wellbeing—को और मजबूत करती है।
15,000 रनर्स करेंगे पिंक सिटी की सड़कों पर दौड़
ABCR (Anybody Can Run) द्वारा आयोजित और FInova Capital द्वारा पावर्ड यह मैराथन एक बार फिर जयपुर की ऐतिहासिक सड़कों को एक फेस्टिव ट्रैक में बदलने जा रहा है।
इस साल भारत और विदेश से 15,000 रनर्स इन रेस कैटेगरीज में हिस्सा ले रहे हैं:
- 21.097 km हाफ मैराथन
- 10K कूल रन
- 5K ड्रीम रन
रेस रूट को AIMS (Association of International Marathon and Distance Races) से आधिकारिक सर्टिफिकेशन मिला है, जो ग्लोबल स्टैंडर्ड कोर्स एक्यूरेसी सुनिश्चित करता है।
डिप्टी CM दीया कुमारी ने लॉन्च की ऑफिशियल टी-शर्ट और मेडल
राजस्थान की डिप्टी चीफ मिनिस्टर दीया कुमारी ने इस 10वें एडिशन की:
- ऑफिशियल रेस टी-शर्ट
- स्पेशल मैडल
लॉन्च किए।
यह मेडल हाई-ग्रेड जिंक से बना है, जिसे वेदांता की सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्रोवाइड किया गया है, जो दुनिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसर है।
जयपुर का सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स इवेंट
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन अब जयपुर के सबसे लोकप्रिय वार्षिक स्पोर्ट्स इवेंट्स में शामिल हो चुका है।
हर साल बढ़ता उत्साह, सामाजिक संदेश और फिटनेस के प्रति बढ़ती जागरूकता इसे खास बनाती है।




