PM मोदी अचानक पहुँचे लालकृष्ण आडवाणी के घर — 98वें जन्मदिन पर हुई खास मुलाकात, देश में बढ़ी चर्चा
PM Modi meets LK Advani: PM मोदी ने आडवाणी के घर पहुंचकर दी शुभकामनाएं
98वें जन्मदिन पर देशभर से उमड़ी बधाइयों की बौछार
PM Modi meets LK Advani: वरिष्ठ भाजपा नेता और भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी के 98वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देने शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। पीएम मोदी और आडवाणी की मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके लंबे सार्वजनिक जीवन और राष्ट्र सेवा की सराहना की। पीएम ने लिखा कि आडवाणी जी का जीवन भारत की प्रगति, राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए समर्पित रहा है।
अमित शाह बोले — आडवाणी ने बताया राष्ट्र सेवा का सही अर्थ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भारत रत्न आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। शाह ने लिखा कि आडवाणी जी ने संगठन से लेकर सरकार तक हर भूमिका में “राष्ट्र प्रथम” के सिद्धांत को सर्वोपरि रखा।
उन्होंने याद दिलाया कि आडवाणी ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन और रथ यात्रा के माध्यम से पूरे देश में जनजागरण किया।
जेपी नड्डा: आडवाणी का जीवन राष्ट्रप्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने लिखा कि आडवाणी का संपूर्ण जीवन नैतिकता, शुचिता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। उन्होंने संगठन को मजबूती देने में आडवाणी के ऐतिहासिक योगदान को याद किया।
नितिन गडकरी ने की दीर्घायु की कामना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना की।
देशभर से पहुंचीं शुभकामनाएं
आडवाणी को इस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उनके जन्मदिन पर देशभर के नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रमुख नेताओं ने शुभकामनाएं भेजीं।




