देशराज्य

राजस्थान परिवहन निरीक्षकों ने नरेश बालवाल की हत्या के विरोध में काली पट्टी पहनकर किया कार्यबहिष्कार

जयपुर। राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने कोटा में पदस्थ निरीक्षक नरेश बालवाल की निर्मम हत्या (Naresh Balwal murder) के विरोध में बड़ा कदम उठाया है। संघ ने काली पट्टी बांधकर काम करने और एक दिन का कार्यबहिष्कार करने का फैसला किया है। इसके साथ ही, परिवहन आयुक्त से मिलकर मृतक निरीक्षक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की जाएगी।

(Naresh Balwal murder) शोकपूर्ण माहौल में हुई आपात बैठक

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ की आपात बैठक जयपुर के चित्रकूट स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में नरेश बालवाल को श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी हत्या के मामले पर गंभीर चर्चा हुई। संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 3 मई 2025 को नरेश बालवाल ने एक वाहन का चालान किया था, जिसके बाद उन्हें जानबूझकर दूसरे वाहन से टक्कर मारकर मार दिया गया।

“यह अमानवीय अपराध (Naresh Balwal murder), सख्त कार्रवाई हो”

संघ ने इस घटना को “अमानवीय और अपराध की पराकाष्ठा” बताते हुए राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। चौधरी ने कहा, “यह घटना परिवहन कर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। हम नरेश के परिवार के साथ हैं और न्याय की मांग करते हैं।”

Readalso: भारत का बड़ा एक्शन! बगलिहार डैम से चेनाब का पानी रोका, पाकिस्तान में अब क्या होगा?

क्या होगा आगे?

  • सोमवार को काली पट्टी बांधकर काम करेंगे निरीक्षक।
  • परिवहन आयुक्त से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल, मांगेंगे न्याय।
  • सरकार से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील।

नरेश बालवाल की हत्या (Naresh Balwal murder) ने पूरे विभाग को झकझोर दिया है। अब देखना है कि सरकार इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाती है और दोषियों को कितनी जल्द सजा मिलती है।


#राजस्थान #परिवहननिरीक्षक #नरेशबालवाल #कालीपट्टीअभियान #सरकार_जवाबदेह

(खबर अपडेट होते ही और जानकारी दी जाएगी।)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button