New Delhiदेश

अब पहले से बदल जाएगा रेलवे का नियम? जानिए 8 घंटे पहले क्यों बनेगा रिजर्वेशन चार्ट!

भारतीय रेलवे एक बार फिर यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने नया प्रस्ताव रखा है, जिसके तहत अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के रवाना होने से 8 घंटे पहले तैयार (Railway Reservation Chart Rules 2025) किया जाएगा।

🔄 क्या बदलेगा इस नियम से (Railway Reservation Chart Rules 2025)?

रेलवे के अनुसार, यदि कोई ट्रेन दोपहर 2 बजे से पहले रवाना होती है, तो उसका रिजर्वेशन चार्ट एक रात पहले 9 बजे ही तैयार कर लिया जाएगा। यह नियम ट्रेन संचालन को अधिक सुव्यवस्थित और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लागू किया जाएगा।

💻 बुकिंग सिस्टम में बड़ा अपडेट

रेलवे ने यह भी जानकारी दी है कि नई PRS (Passenger Reservation System) अब प्रति मिनट 1.5 लाख से ज्यादा टिकट बुकिंग की क्षमता रखेगी। यह खासतौर पर तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है।

📲 केवल प्रमाणित यूज़र्स कर पाएंगे बुकिंग

1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए सिर्फ OTP आधारित सत्यापन के बाद ही टिकट बुकिंग संभव होगी। यह वेरिफिकेशन DigiLocker में लिंक आधार कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र से किया जाएगा।

🧑‍💼 रेलवे में नई भर्तियों का सुनहरा मौका

भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और ग्रेड-III के पदों पर 6,238 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Readalso: टोक्यो से दिल्ली आ रही फ्लाइट अचानक कोलकाता क्यों उतरी? वजह जानकर चौंक जाएंगे!

📅 आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2025
  • सुधार विंडो: 1 अगस्त से 10 अगस्त 2025
  • परीक्षा अवधि: 90 मिनट (100 प्रश्न, निगेटिव मार्किंग ⅓)

उम्मीदवार rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे का यह नया नियम यात्रियों के लिए पारदर्शिता, सुरक्षा और सुविधा को बढ़ावा देने वाला है। नई PRS प्रणाली से टिकट बुकिंग तेज़ और आसान होगी, वहीं भर्ती प्रक्रिया भी लाखों युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन अवसर बनकर आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button