देश

कुल्लू में बादल फटने से तबाही! अब मरीजों को ई-स्कूटर से मिलेगी दवा

कुल्लू में बादल फटने (Cloudburst in Kullu) से तबाही, कई क्षेत्र प्रभावित

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को चार अलग-अलग स्थानों—जीवा नाला (सैंज), शिलागढ़ (गड़सा घाटी), स्नो गैलरी (मनाली), और होरनगढ़ (बंजार)—में बादल फटने (Cloudburst in Kullu) की घटनाएं दर्ज की गईं। इन हादसों से कई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन टीम राहत कार्यों में जुटी हुई है।

गंभीर बीमारियों के मरीजों को घर बैठे मिलेगी दवा

एचआईवी, टीबी, एसटीआई और हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए अब इलाज और दवाइयों की सुविधा और आसान हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की नई पहल के तहत अब मरीजों को दवाइयां ई-स्कूटर के माध्यम से घर तक पहुंचाई जाएंगी।

सीएम सुक्खू का ऐलान – पावर प्रोजेक्ट होंगे हिमाचल के

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह जरूरी है कि सभी पावर प्रोजेक्टों में 12% रॉयल्टी, 1% लाडा राशि सुनिश्चित की जाए और 40 वर्षों के बाद प्रोजेक्ट राज्य सरकार को हस्तांतरित हों। उन्होंने कहा कि हिमाचल की नदियों का पानी राज्य की संपत्ति है।

धर्मशाला में बारिश से तबाही

तेज बारिश ने धर्मशाला के खनियारा क्षेत्र में भारी नुकसान पहुँचाया है। जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हिमाचल की बेटी का इंटरनेशनल लेवल पर परचम

जोगिंद्रनगर की ऐहजु पंचायत की अलीशा कटोच ने अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य का नाम रोशन किया। अलीशा की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

NH-3 पर धीमा काम, अनुराग ठाकुर ने जताई नाराजगी

हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर NH-3 (हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी) के घटिया निर्माण और देरी को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सुंदरनगर में 15 ग्राम चिट्टा बरामद, 5 गिरफ्तार

पुलिस की SIU टीम ने सुंदरनगर के हरिपुर क्षेत्र में छापेमारी कर 15 ग्राम चिट्टा बरामद किया और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।

सोलन में युवती ने की आत्महत्या

सुबाथू के ओल्गी गांव में एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Readalso: 41 साल बाद भारत के तिरंगे ने फिर छुआ अंतरिक्ष! शुभांशु शुक्ला ने भेजा पहला संदेश, कहा- “मैं अकेला नहीं, पूरा भारत मेरे साथ”

किशाऊ बांध तभी बनेगा जब हरियाणा दे शपथ-पत्र: सीएम

सीएम सुक्खू ने कहा कि किशाऊ बांध तभी बनेगा जब हरियाणा बीबीएमबी के बकाया एरियर को चुकाने का शपथ पत्र देगा। हिमाचल अपने जल संसाधनों के लिए समझौता नहीं करेगा।

हिमाचल को चाहिए जल पर अधिकार: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि प्रदेश को नदियों और प्राकृतिक संसाधनों पर पूरा हक है और इन्हें राज्य की समृद्धि के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button