Uncategorizedराज्यहोम

216 निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों का उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा द्वारा उद्घाटन

जयपुर | राजस्थान स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस पर आयोजित होने वाले 216 निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों का उद्घाटन सोमवार को राजधानी जयपुर में हुआ। इस अवसर पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Deputy CM Premchand Bairwa), सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा (Gopal Sharma) और भाजपा जिला महामंत्री तेज सिंह उपस्थित रहे।

Deputy CM Premchand Bairwa
Deputy CM Premchand Bairwa

ई. डॉ. हेमंत सेठिया ने जानकारी दी कि ये चिकित्सा शिविर काउंट सीजर मेटी जी की 216वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से पूरे राज्य में 216 स्थानों पर निशुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Deputy CM Premchand Bairwa) का संबोधन

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Deputy CM Premchand Bairwa) ने इस अवसर पर इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डॉ. हेमंत सेठिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। हमारी सरकार ने विधानसभा से इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड अधिनियम पारित किया है और हम शीघ्र ही इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड का गठन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक रूप से बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

विधायक गोपाल शर्मा ने मेटी जी का जीवन परिचय दिया (Deputy CM Premchand Bairwa)

सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने काउंट सीजर मेटी जी के जीवन और उनके योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “इलेक्ट्रोपैथी एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जिसमें पेड़-पौधों के रस से उपचार किया जाता है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते। यह पद्धति असाध्य रोगों के इलाज में सक्षम है, खासकर त्वचा रोगों के इलाज में इसका अत्यधिक लाभ है।”

चिकित्सा शिविरों की जानकारी

ई. डॉ. हेमंत सेठिया ने कहा कि इन चिकित्सा शिविरों का आयोजन मुख्य रूप से उन इलाकों में किया जा रहा है, जहां चिकित्सकीय सेवाओं की भारी कमी है। उन्होंने बताया कि 400 से अधिक चिकित्सक हर गांव और हर घर तक पहुंचेंगे, और 50,000 से अधिक रोगियों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इन शिविरों के लिए 200 से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं ने सहयोग किया है।

Read also : राजपूत सभा का नवम प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, संस्कार और समाज सुधार पर जोर

डॉ. सेठिया (Dr, Sethiya) ने यह भी आशंका जताई कि क्यों भारत में लोक कल्याण की बात करने वाली भूमि पर इलेक्ट्रोपैथी जैसी प्रभावशाली चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए ठोस नीति का अभाव है।

समारोह का समापन

कार्यक्रम के समापन में परिषद के महामंत्री लूणेश मालवीय और मंत्री गोविंद लाल सैनी ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इन शिविरों से मिल सकता है राज्य के हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित यह चिकित्सा शिविर राज्य के दूर-दराज़ और जनजातीय इलाकों में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करने का एक अभूतपूर्व प्रयास है। इलेक्ट्रोपैथी पद्धति के लाभ और साइड-इफेक्ट्स रहित इलाज को समझते हुए राज्य भर में इसकी पहुंच सुनिश्चित करना, निश्चित ही स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई क्रांति लाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button